6 महीने से 12 साल तक के बच्चों में दिख रहे ये लक्षण? समय रहते करें इलाज, वरना
Burhanpur News: यदि 6 महीने से 12 साल तक के बच्चे की गर्दन नहीं घूम रही या हाथ-पैर में कमजोरी है, तो पीडिएट्रिक थेरेपी से सुधार संभव है. डॉक्टर दामिनी जांगड़े के अनुसार, नियमित थेरेपी से मांसपेशियां खुलती हैं और मूवमेंट सामान्य होते हैं. समय पर इलाज कराने से बच्चे जल्दी स्वस्थ हो सकते हैं.