50 साल से बैन थी यह दाल, कहा जाता था हो जाएगा लकवा, लेकिन सब बेकार की बातें
Share News
Khesari Dal : बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में खेसारी दाल उपजाई जाती है. 50 साल पहले कहा गया है कि इस दाल को खाने से लकवा की बीमारी का खतरा है. इसलिए सरकार ने 1961 में इस पर बैन लगा दिया था. लेकिन अब वैज्ञानिकों ने इसकी कलई खोल दी है.