50 लाख की बीमा रकम के लिए कत्ल: सिर की चोट से हुई थी मौत, दरोगा ने दरकिनार किए थे सुबूत; एक और खेल का राजफाश
Share News
लखनऊ में पूजा यादव हत्याकांड में विवेचक के एक और खेल का राजफाश हुआ है। दरअसल, पूजा की मौत की वजह सिर में चोट लगना था। तब भी विवेचक ने हादसे के पहलू पर विवेचना पूरी कर चार्जशीट लगा दी।