5 ड्रिंक्स थके हारे लिवर में भी ला देंगे नई जान, हर दिन करें 1 का सेवन
Drinks for Healthy Liver: लिवर हमारे शरीर का सबसे बड़ा अंदरुनी अंग है. यह हमारे लिए 500 से ज्यादा काम करता है लेकिन आजकल जिस तरह से हमारा खानपान खराब होता है जा रहा है और हम सिगरेट, शराब, प्रोसेस्ड फूड, पैकेटबंद चीजों के चंगुल में फंस रहे हैं उसमें हमारे लिवर पर बहुत ज्यादा असर पड़ता है. यही कारण आज हर चार वयस्क व्यक्तियों में तीन को फैटी लिवर डिजीज है. ऐसे में लिवर का फंक्शन कमजोर होने लगता है जिसके कारण कई बीमारियां सामने आने लगती है. लिवर की क्षमता को बढ़ाने के लिए यहां कुछ शानदार ड्रिंक्स बताए जा रहे हैं. इनमें से रोज एक का भी सेवन करें तो लिवर फंक्शन में चौतफा वृद्धि हो सकती है.