Replace 5 Kitchen Things: बीमारियों की बढ़ती रफ्तार के कारणों में सबसे बड़ा कारण हमारा खान-पान है. हमारा खान-पान बहुत अनहेल्दी हो चुका है. ऐसे में किचन में रखी कुछ अनहेल्दी चीजों की जगह अगर उसके बदले में हेल्दी चीजों को अपना लें तो आधी बीमारियां यूं ही दूर हो जाएगी.