Thursday, December 26, 2024
Latest:
Business

4,500 करोड़ रुपए जुटाएगी इरेडा, शेयर 10% चढ़ा:6 महीने में दोगुना किया पैसा, रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर फाइनेंसिंग से जुड़ी है कंपनी

Share News

इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) के शेयरों में आज लगभग 10% की तेजी है। कंपनी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP), राइट इश्यू या किसी अन्य माध्यम से 4,500 करोड़ रुपए तक का फंड जुटाएगी। इस खबर के बाद शेयरों में ये तेजी आई है। IREDA ने बताया कि इस संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी देने के लिए गुरुवार, 29 अगस्त को एक बोर्ड मीटिंग की जाएगी। दोपहर 12 बजे, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर IREDA के शेयर करीब 10% चढ़कर 263 रुपए पर कारोबार कर रहे थे। 6 महीने में ये दोगुना हो गया है। नवंबर में इरेडा पब्लिक हुई थी, 32 रुपए के भाव पर शेयर बेचे थे
पिछले साल नवंबर में इरेडा पब्लिक हुई थी, जिसने अपने IPO में 32 रुपए प्रति शेयर के भाव पर शेयर बेचे थे। शेयर इश्यू प्राइस से 56.25% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ था। जुलाई में ये शेयर 310 रुपए के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया था। ‘नवरत्न’ का दर्जा मिलने के बाद से IREDA के निवेशक बढ़े
IREDA के शेयर में निवेशकों का इंटरेस्ट ‘नवरत्न’ का दर्जा मिलने के बाद से और ज्यादा बढ़ा है। इसके अलावा रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर पर सरकार के बढ़ते फोकस से कंपनी के शेयर में यह ग्रोथ देखने को मिली है। रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में IREDA एक मेजर प्लेयर है। कंपनी के नेट प्रॉफिट में 30% की बढ़ोतरी, मुनाफा 383.69 करोड़
IREDA ने बीते दिनों जून तिमाही के नतीजे जारी किए थे। कंपनी ने इस तिमाही में अपने शुद्ध मुनाफे में सालाना 30% की वृद्धि दर्ज की थी। कंपनी का नेट प्रॉफिट 383.69 करोड़ रुपए रहा था। एक साल पहले की समान तिमाही में इरेडा का नेट प्रॉफिट 294.58 करोड़ रुपए रहा था। वहीं अप्रैल-जून तिमाही में ऑपरेशन से रेवेन्यू 32% बढ़कर 1,502 करोड़ रुपए हो गया। एक साल पहले की समान तिमाही में रेवेन्यू 294.58 रुपए रहा था। एनबीएफसी की एसेट क्वालिटी में भी सुधार हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *