Saturday, March 15, 2025
Latest:
Sports

38वें राष्ट्रीय खेलों में खिलाड़ियों ने दिखाया दम:वेटलिफ्टिंग में चंडीगढ़ की वंशिता ने गोल्ड कब्जाया;महाराष्ट्र के वैभव ने नया रिकॉर्ड बनाया

Share News

38वें राष्ट्रीय खेल में वेटलिफ्टिंग स्पर्धाओं ने खेल प्रेमियों को रोमांचित कर दिया। जहां कई एथलीटों ने अपने दमदार प्रदर्शन से नए रिकॉर्ड बनाए ,वही पदक तालिका में अपना स्थान बनाया। महिला 81 किग्रा वर्ग में चंडीगढ़ की वंशिता वर्मा ने कुल 208 किग्रा (स्नैच–93 किग्रा, क्लीन एंड जर्क – 115 किग्रा) उठाकर स्वर्ण पदक जीता। पंजाब की मनप्रीत ने 197 किग्रा (स्नैच–85 किग्रा, क्लीन एंड जर्क–112 किग्रा) के साथ रजत पदक हासिल किया। जबकि केरल की अंजना श्रीजित 196 किग्रा उठाकर कांस्य पदक जीतने में सफल रहीं। अरोक्या अलिश ने 221 किग्रा उठाकर स्वर्ण जीता महिला 87 किग्रा वर्ग में तमिलनाडु की अरोक्या अलीश ने कुल 221 किग्रा भार उठाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। असम की मोधुस्मृता बरुआ ने 208 किग्रा के साथ रजत और कर्नाटक की उषा ने 197 किग्रा भार उठाकर कांस्य पदक जीता। पुरुष 102 किग्रा वर्ग में वैभव में तोड़ा रिकॉर्ड पुरुष 102 किग्रा वर्ग में महाराष्ट्र के वैशव शाहाजी ठाकुर ने 160 किग्रा स्नैच उठाकर राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा। हालांकि सर्विसेज के जगदीश विश्वकर्मा ने कुल प्रदर्शन में बाज़ी मारते हुए स्वर्ण पदक जीता। वैशव को रजत पदक मिला,जबकि हरियाणा के हर्षित सेहरावत ने 329 किग्रा भार उठाकर कांस्य पदक हासिल किया। पुरुष 109 किग्रा वर्ग में हरचरण ने सोना जीता पुरुष 109 किग्रा वर्ग में राजस्थान के हरचरण सिंह ने दमदार प्रदर्शन करते हुए कुल 347 किग्रा (स्नैच–160 किग्रा, क्लीन एंड जर्क – 187 किग्रा) उठाकर स्वर्ण पदक जीता। सर्विसेज के मोहम्मद जामीर हुसैन 337 किग्रा के साथ रजत पदक विजेता बने। हरियाणा के मनीष ने क्लीन एंड जर्क में 193 किग्रा का राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे और कुल 331 किग्रा भार के साथ कांस्य पदक पर संतोष करना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *