Tuesday, March 11, 2025
Latest:
Sports

38वें राष्ट्रीय खेलों का समापन:अमित शाह ने सीएम धामी की तारीफ की;बोले-खेलों के लिए राज्य में वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर बना

Share News

उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों का आज समापन हो गया है। हल्द्वानी के गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में राष्ट्रीय खेलों का समापन कार्यक्रम हुआ। जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इसके साथ ही केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया, मेघालय के मुख्यमंत्री कोंगकल संगमा और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद समेत कई दिग्गज मौजूद रहे। बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे समापन समारोह में हल्द्वानी का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम खचाखच भीड़ से भरा रहा। जिसमें हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। समापन समारोह को यादगार बनाने के लिए भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए।कार्यक्रम में सुखविंदर,कुमाऊंनी अभिनेत्री श्वेता महारा और दिगारी ग्रुप अपनी प्रस्तुतियां दी। ओलंपिक संघ की अध्यक्ष ने समापन का ऐलान भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने उत्तराखंड में हुए 38वें नेशनल गेम्स की समापन की घोषणा की। जिसके बाद राष्ट्रीय खेलों का ध्वज उतारकर 39वें राष्ट्रीय खेल के लिए मेघायल के सीएम को सौंपा गया। समापन समारोह के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया। 38वें राष्ट्रीय खेलों में नंबर वन पर स्पोर्ट्स सर्विस कंट्रोल बोर्ड (SSCB) रहा, जबकि दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र और सेकंड रनरअप हरियाणा रहा। शाह ने चारों धामों को नमन किया हल्द्वानी में क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान अमित शाह ने भारत माता की जयकारों के साथ अपने संबोधन की शुरुआत की। अमित शाह ने उत्तराखंड के चारों धामों को भी नमन किया। शाह ने राष्ट्रीय खेलों के आयोजन पर उत्तराखंड सरकार की जमकर तारीफ की। खेलो के लिए बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार हुआ उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने खेलों के लिए प्रदेश में एक बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर दिया है। जिससे खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। इस दौरान अमित शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को देवभूमि के साथ खेल भूमि बनाने पर बधाई दी। शाह ने सीएम धामी की जमकर तारीफ की शाह ने कहा कि अब यह देवभूमि खेल भूमि के नाम से भी जानी जाएगी। राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड में भी शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा उत्तराखंड नेशनल गेम्स में 21वे नंबर से सातवें नंबर पर पहुंचा है। इस दौरान अमित शाह ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दीं। अपने संबोध में अमित शाह ने पुलवामा के शहीदों को याद किया। उन्होंने कहा एयर स्ट्राइक कर पीएम मोदी ने पाकिस्तान को जवाब दिया. सरकार ने खेलों का सफल आयोजन किया -सीएम वही,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कि यह उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है, कि हमें देवभूमि में राष्ट्रीय खेलों के आयोजन का मौका मिला। जिसका राज्य सरकार ने सफल और भव्य आयोजन कराया है। इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्र सरकार का आभार जताया।सीएम ने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेलों के शुभारंभ में जहां पीएम मोदी का आशीर्वाद मिला था। वहीं क्लोजिंग सेरेमनी में केंद्रीय गृह अमित शाह पहुंचे। यूसीसी का जिक्र किया सीएम ने कहा उत्तराखंड में पहली बार राष्ट्रीय खेल हुए है। जिसमें देशभर के खिलाड़ियों ने भाग लिया है। इस खेलों में पहली योग और मलखम जैसे खेलों की शामिल किया गया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और केंद्रीय गृह अमित शाम के मार्गदर्शन की वजह से उत्तराखंड में यूसीसी लागू हो पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *