Friday, April 25, 2025
Latest:
Sports

38वें नेशनल गेम्स आज से, PM मोदी करेंगे उद्घाटन:9800 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, 7 जिलों में 36 खेलों का आयोजन होगा

Share News

आज से 38वें नेशनल गेम्स का आगाज हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को 14 फरवरी तक चलने वाले इन खेलों का उद्घाटन करेंगे। अगले 15 दिनों तक चलने वाले इन गेम्स में 9800 खिलाड़ी 36 खेलों में हिस्सा लेंगे। ओपनिंग सेरेमनी का आगाज 2,025 स्कूली स्टूडेंट शंखनाद के जरिए करेंगे। इसमें राज्य के गुरुकुल, संस्कृत विवि, स्कूल व कॉलेज के छात्र शंख बजाकर लाइव प्रस्तुति देंगे। इतना ही नहीं, प्ले बैक सिंगर जुबिन नौटियाल, पवनदीप राजन और पांडवास प्रस्तुति देंगे। तैयारियों के फोटो देखिए… पहली बार एक ही प्रदेश में होंगे सभी इवेंट
उतराखंड नेशनल गेम्स के सभी इवेंट को अपने ही राज्य में आयोजित करने वाला पहला स्टेट होगा। अब तक हुए सभी नेशनल गेम्स में शॉटगन, शूटिंग और साइ‌किलिंग इवेंट के लिए किसी भी राज्य को दिल्ली का रुख करना पड़ता है। राष्ट्रीय खेल के सभी इवेंट उत्तराखंड में ही होंगे। 28 प्रदेश और केंद्र शासित प्रदेश कर रहे प्रतिभागी
उत्तराखंड में होने जा रहे राष्ट्रीय खेलों में 28 प्रदेश, कुछ केंद्र शासित प्रदेश और सर्विसेस की 38 टीमें हिस्सा ले रही हैं। आंध्र प्रदेश करीब 19 और अंडमान 5 खेलों में हिस्सा ले रहा है। इसके अलावा असम, बिहार, चंडीगढ़, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, केरल, लद्धाख, महाराष्ट्र, मणिपुर, ओडिशा, पांडुचेरी, पंजाब, राजस्थान आदि प्रदेश प्रतिभाग कर रहे हैं। आगे नेशनल गेम्स का पूरा शेड्यूल देखिए ————————————- नेशनल गेम्स से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए… PM करेंगे राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन; CM धामी ने तैयारियों का जायजा लिया उत्तराखंड में 28 जनवरी से नेशनल गेम्स शुरू होने हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करने देहरादून आ रहे हैं। CM पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को गेम्स की तैयारी का जायजा लिया। वे दिल्ली से लौटकर सीधे महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज पहुंचे। जहां राष्ट्रीय खेलों के आयोजन होने है। पढ़ें पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *