Thursday, April 24, 2025
Latest:
Sports

38वें नेशनल गेम:विश्व जूनियर चैंपियन पार्थ माने ने 10 मीटर शूटिंग में स्वर्ण और रुद्राक्ष पाटिल ने रजत जीता

Share News

विश्व जूनियर चैंपियन पार्थ माने ने 38वें राष्ट्रीय खेल में त्रिशूल शूटिंग रेंज पर शानदार प्रदर्शन किया। माने ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है। पार्थ माने की उत्कृष्ट निशानेबाजी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने 252.6 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता। रुद्राक्ष पाटिल ने रजत और किरण जाधव ने कांस्य जीता जबकि, महाराष्ट्र के ही रुद्रांक्ष पाटिल ने रजत पदक और सर्विसेज की ओर से खेल रहे किरन जाधव ने कांस्य पदक अपने नाम किया। 17 वर्षीय पार्थ माने ने फाइनल के दौरान केवल एक सीरीज को छोड़कर शुरू से ही अपनी बढ़त बनाए रखी। उन्होंने अपने आत्मविश्वास और धैर्य को बनाए रखा। 12वें और 14वें शॉट में 9.9 और 10.0 स्कोर करने के बावजूद,उन्होंने अगले 10 शॉट्स में से छह में 10.7 या उससे अधिक अंक अर्जित किए। आखिरी शॉट्स में रुद्राक्ष ने 42.2 अंक,तो माने 42.4 अंक पाए जब 20 शॉट्स के बाद रुद्राक्ष पाटिल ने 0.6 अंकों के अंतर से उन्हें चुनौती दी, तो पार्थ माने ने दबाव में शानदार संयम दिखाया। रुद्राक्ष पाटिल ने अपने आखिरी चार शॉट्स में 42.2 अंक हासिल किए। लेकिन पार्थ माने ने 42.4 अंकों के साथ प्रतिक्रिया दी। जिसमें 10.8 और 10.7 के प्रभावशाली शॉट्स शामिल थे। पंजाब के अर्जुन बबूता चौथे स्थान पर रहे
पंजाब के अर्जुन बबूता,जो 16 शॉट्स के बाद बढ़त की दौड़ में थे, कुछ 10.4 स्कोर के कारण चौथे स्थान पर रहे। वहीं, चौथे स्थान पर चल रहे किरन जाधव ने 20वें शॉट में दबाव में 10.8 अंक हासिल कर पेरिस 2024 ओलंपियन को पछाड़ते हुए कांस्य पदक जीता। अन्य का ये रहा प्रदर्शन
दिल्ली के पार्थ माखीजा ने क्वालिफिकेशन में चौथा स्थान हासिल करने के बाद फाइनल में पांचवां स्थान प्राप्त किया। 2024 ओलिंपिक में भाग लेने वाले सर्विसेज के संदीप सिंह छठे स्थान पर रहे, जबकि उनके टीम साथी संदीप सातवें स्थान पर रहे। 2018 के विश्व जूनियर चैंपियन असम के ह्रदय हजारिका शुरुआती दौर में संदीप की 9.8 स्कोरिंग के बाद मिले मौके का फायदा नहीं उठा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *