36 बीमारियों का दुश्मन है ये हरा पत्ता, छत्तीसगढ़ में कहते हैं ‘हकीम का सरदार’
Share News
नीम के पौधे को सदियों से औषधीय गुणों के लिए जाना जाता है. आयुर्वेद में इसे ‘हकीम का सरदार’ कहा गया है. रोज सुबह खाली पेट नीम की पत्तियों का सेवन करना या इसे विभिन्न रूपों में उपयोग करना सेहत के लिए अत्यंत लाभकारी है.