35 की उम्र में बढ़ गया मां बनने का ट्रेंड, चौंका देगी इसके पीछे की वजह
Delevery After 35 Age: आजकल 35 साल की उम्र में मां बनने का ट्रेंड बढ़ा है. बेशक यह उम्र कुछ कारणों से ठीक हो, लेकिन डॉक्टर इसे परफेक्ट नहीं मानते हैं. ऐसे में सवाल है कि आखिर क्यों बढ़ गया 35 साल की उम्र में मां बनने का ट्रेंड? डिलीवरी की परफेक्ट उम्र क्या होनी चाहिए? 35 उम्र के बाद मां बनने के जोखिम और लाभ? इस बारे में जानकारी दे रही हैं डॉ. अनुपम रानी-