FEATURED 3 नई वंदे भारत ट्रेनों की मिलेगी सौगात; PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी, जानें रूट और टाइमिंग August 30, 2024 shishchk Share Newsनागरकोइल तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस केवल उद्घाटन के दिन डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल स्टेशन से रवाना की जाएगी। मगर, इसकी नियमित सेवा चेन्नई एग्मोर से होगी। यह बुधवार को छोड़कर सप्ताह के बाकी दिन चलेगी।