Entertainment

24 घंटे नशे की हालत में रहते हैं जस्टिन बीबर?:सोशल मीडिया पोस्ट देखकर यूजर्स बोले- लगता है कि सिंगर की हालत ठीक नहीं है

Share News

सिंगर जस्टिन बीबर इन दिनों लगातार चर्चा में हैं। उनकी सोशल मीडिया पोस्ट्स और कॉन्सर्ट्स में व्यवहार को लेकर अब फैंस को उनकी चिंता सताने लगी हैं। इतना ही नहीं इसको लेकर सोशल मीडिया पर बहस भी छिड़ गई है। कुछ लोगों का मानना है कि उन्हें मदद की जरूरत है, जबकि कुछ का कहना है कि वह अब 24 घंटे नशे की हालत में रहते हैं। दरअसल, जस्टिन बीबर ने हाल ही में अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में वह वीडियो कॉल करते नजर आ रहे हैं और उनके साथ एक महिला की धुंधली सी झलक भी दिखाई दे रही हैं। इस तस्वीर को देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स की ओर से तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, ‘लगता है जस्टिन के पास कोई सोशल मीडिया टीम नहीं है।’, दूसरे ने लिखा, ‘वो बहुत दुखी लग रहा है, मजबूत रहो।’, तीसरे ने लिखा, ‘ब्रो 24×7 हाई रहता है।’, इसके अलावा कई का दावा है कि यह महिला उनकी पत्नी हैली है। सिर्फ यही नहीं, जस्टिन ने इसके अलावा कुछ अजीबोगरीब तस्वीरें भी पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘मैं स्वीकार करता हूं कि आज सुबह भगवान ने मुझे माफ कर दिया है। तो क्या अब मैं खुद को और दूसरों को माफ कर सकता हूं? अगर आप चाहें तो मेरे साथ जुड़ें।’ तलाक की अफवाहों को किया था खारिज बता दें, जस्टिन बीबर और हैली बीबर की शादी साल 2018 में हुई थी। कपल का एक बेटा है, जिसका नाम जैक ब्लूज बीबर है। हाल ही में जस्टिन और हैली के तलाक की खबरें सामने आई थीं। लेकिन बाद में हैली ने इन्हें महज अफवाहें बताया और बकवास करार दिया। ———— इससे जुड़ी खबर पढ़ें.. पत्नी के सामने जस्टिन बीबर ने सिंगर को किया किस:वीडियो देख यूजर्स ने उठाए मानसिक स्थिति पर सवाल, बोले- बीवी को कैसा लग रहा होगा? जस्टिन बीबर एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। एक लाइव इवेंट के दौरान उन्होंने अमेरिकी सिंगर सोलाना इमानी रोवे (SZA) के हाथों पर किस कर दिया, जबकि उनकी पत्नी हैली बीबर भी उसी कॉन्सर्ट में मौजूद थीं। पूरी खबर पढ़ें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *