2202 पदों पर भर्ती के लिए कल से करें आवेदन:लेक्चरर-कोच के लिए RPSC ने निकाली थी वैकेंसी: 4 दिसम्बर लास्ट डेट
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने माध्यमिक शिक्षा विभाग में 2 हजार 202 पदों पर निकाली गई भर्ती के लिए कल यानी 5 नवम्बर से आवेदन प्रोसेस शुरू होगा। इसमें 2159 पद लेक्चरर और 43 पद कोच (स्कूल शिक्षा) के हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन ही लिए जाएंगे। भर्ती के लिए 4 दिसंबर की रात 12 बजे आवेदन किया जा सकेगा। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। एग्जाम डेट और सेंटर के बारे में बाद में सूचित कर दिया जाएगा। 24 विषयों के लिए निकाली लेक्चरर भर्ती में सबसे ज्यादा 350 पद हिंदी विषय के लिए है। इसके अलावा कॉमर्स के 340, अंग्रेजी के 325, पॉलिटिकल साइंस के 225, ज्योग्राफी के 210, गणित के 153 और फिजिक्स के 147 पद हैं, जबकि 409 पद अगल-अलग विषयों के लिए है। आयोग ने कोच के लिए अलग-अलग गेम कैटेगरी में भर्ती निकाली है। इनमें सबसे ज्यादा 37 पद फिजिकल एजुकेशन के लिए है। इसके अलावा फुटबॉल कोच के 3, रेसलिंग कोच का 1, खो-खो कोच का 1 और हॉकी कोच का 1 पद है। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : आयु सीमा फीस : सिलेक्शन प्रोसेस : सैलरी : ऐसे करें अप्लाई इन पदों के लिए भर्ती प्रोसेस जारी यहां करें कॉन्टेक्ट