Sports

22 दिसंबर को शादी करेंगी पीवी सिंधु:पिता ने बताया- उदयपुर में होगा समारोह, 24 दिसंबर को रिसेप्शन होगा

Share News

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु शादी करने जा रही हैं। वे 22 दिसंबर को उदयपुर में हैदराबाद में रहने वाले वेंकट दत्ता साई से शादी के बंधन में बंधेंगी। वेंकट पोसाइडेक्स टेक्नोलॉजीस में कार्यकारी निदेशक हैं। सिंधु के पिता पीवी रमन ने सोमवार रात लखनऊ में कहा- ‘दोनों परिवार एक-दूसरे को जानते थे, लेकिन एक महीने पहले ही सब कुछ तय हुआ। यह एकमात्र संभावित समय था, क्योंकि जनवरी से उसका (सिंधू का) कार्यक्रम काफी व्यस्त रहने वाला है।’ सिंधु के पिता ने कहा, ‘यही कारण है कि दोनों परिवारों ने 22 दिसंबर को शादी समारोह आयोजित करने का फैसला किया। रिसेप्शन 24 दिसंबर को हैदराबाद में होगा। वे जल्द ही अपनी ट्रेनिंग शुरू कर देंगी, क्योंकि अगला सीजन काफी महत्वपूर्ण होने वाला है।’ शादी से जुड़े कार्यक्रम 20 दिसंबर से शुरू होंगे। डबल ओलिंपिक मेडल जीतने वाली पहली शटलर हैं सिंधु 2 साल बाद कोई टाइटल जीता
29 साल की भारतीय स्टार पीवी सिंधु ने सोमवार रात सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट का टाइटल जीत लिया। उन्होंने चीन की वू लुओ यू को 21-14, 21-16 से हराया। सिंधु ने 2 साल 4 महीने बाद कोई टाइटल जीता था। उन्होंने जुलाई 2022 में आखिरी टाइटल जीता था। भारतीय स्टार ने कहा था- ‘इस जीत से मेरा आत्म विश्वास बढ़ेगा। 29 वर्ष का होना मेरे लिए कई मायनों में फायदेमंद है। मेरे पास काफी अनुभव है। मैं निश्चित रूप से कुछ वर्षों तक खेलूंगी।’ निराशाजनक रहा था पेरिस ओलिंपिक
पीवी सिंधु के लिए पेरिस ओलिंपिक निराशाजनक रहा था। वे राउंड ऑफ 16 से बाहर हो गई थीं। उन्हें चीन की ही बिंग जोओ ने 21-19, 21-19 से हराया था। ———————————————– खेल की यह खबर भी पढ़िए… गंभीर भारतीय टीम से जुड़ने के लिए ऑस्ट्रेलिया लौटे भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं। वे आज टीम से जुड़ जाएंगे। गंभीर 26 नवंबर को फैमिली फंक्शन में हिस्सा लेने के लिए भारत आए थे। पढ़ें पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *