Jobs

22 एडटेक कंपनियों से सरकार की पार्टनरशिप:AICTE के NEAT 4.0 पोर्टल पर स्टूडेंट्स सीख सकेंगे 40 कोर्स; नौकरी की गारंटी नहीं, सर्टिफिकेट मिलेगा

Share News

ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) ने NEAT 4.0 पोर्टल लॉन्च किया है। NEAT यानी नेशनल एजुकेशनल अलायंस फॉर टेक्नोलॉजी के तहत सरकार और 22 प्राइवेट एडटेक कंपनियों के बीच 2 जनवरी को साझेदारी हुई है। कंपनियां AI और डाटा साइंस जैसे 40 कोर्सेज NEAT के ऑनलाइन पोर्टल में शामिल करेंगी। स्टूडेंट्स पोर्टल पर जाकर ये कोर्सेज ले सकते हैं। AICTE के चेयरमैन टीजी सीताराम के मुताबिक, पोर्टल पर यह इनोवेटिव प्रोडक्ट्स यानी कंपनियों के कोर्स लेकर स्टूडेंट्स अपनी स्किल्स बढ़ा सकेंगे, जिससे उन्हें नौकरी में मदद मिल सकती है। दिल्ली में AICTE के हेडक्वार्टर पर आयोजित इवेंट में यह पार्टनरशिप की गई। इवेंट में शामिल रहे टीजी सीताराम ने कहा,’ NEAT के फेज 4 के लॉन्च से देश का एजुकेशन सेक्टर बेहतर होगा और ऑनलाइन लर्निंग में बड़े बदलाव आएंगे। NEAT पोर्टल पर AI टूल्स के इस्तेमाल से स्टूडेंट्स को पर्सनलाइज्ड लर्निंग का फायदा मिलेगा। स्टूडेंट्स इंडस्ट्री-ओरिएंटेड स्किल्स सीख सकेंगे, जिससे उनको जॉब्स मिलने में आसानी होगी। https://neat.aicte-india.org/ पोर्टल का ऑनलाइन लिंक है, जिस पर जाकर स्टूडेंट्स उपलब्ध कोर्स से जुड़ी बाकी जानकारी ले सकते हैं। टीजी सीताराम ने कहा कि NEAT 4.0 के जरिए कमजोर वर्गों के स्टूडेंट्स को बेहतर एडटेक सॉल्यूशन मिलेंगे। बायोमेडिकल इंजीनियरिंग, हेल्थ एंड वेलनेस, स्पेस टेक्नोलॉजी जैसे सेक्टर से जुड़े एडटेक प्रोडक्ट्स सीखने का मौका मिलेगा। एडटेक कंपनियों के जो प्रोडक्ट पोर्टल पर शामिल किए गए हैं, उनका हर 2 से 3 महीने में इवैल्यूएशन किया जाएगा। अलग-अलग सेक्टर के एक्सपर्ट्स ने 4 राउंड में 300 से ज्यादा इवैल्यूएशन किए, उसके बाद 22 कंपनियों के कुल 40 इनोवेटिव प्रोडक्ट्स को पोर्टल में शामिल किया है। AICTE के साथ NEAT 4.0 के लिए जिन 22 कंपनियों ने पार्टनरशिप की है, उनके नाम हैं- एमीपो टेक्नोलॉजीज, एनसिस सॉफ्टवेयर, कल्चरलिजेंस प्राइवेट लिमिटेड, ध्येय करियर मेंटर्स, एज वन इंटरनेशनल, एलीट ईटू, फिलो एडटेक, फ्लेयरएक्स नेटवर्क्स, फ्रेमवर्क इंटरनेट, फ्यूचरमाइंड्स, हेल्थ एजुकेशन ब्यूरो, इंडो-यूरो सिंक्रोनाइजेशन, इंफोट्रैक लाइब्रेरी, इंटेलीपाट सॉफ्टवेयर, इंटरसेल टेक्नोलॉजीज, न्यू एडटेक स्किल्स, मेटीस एडूवेंचर्स, पोर्ट्रेनी स्किल्ड, स्किलडिजायर, आर्ट ऑफ लिविंग, टर्निप इनोवेशंस और वेल्थ विद्या सर्विसेज। नई कंपनियां NEAT से जुड़ने के लिए AICTE के दिए गए लिंक पर रजिस्ट्रेशन करवा सकती हैं। इसके लिए 5000 रुपए की नॉन-रिफंडेबल फीस तय की गई है। यह फीस देने के बाद ही NEAT पोर्टल के लिए साइन-अप किया जा सकता है। ये खबर भी पढ़ें: CUET PG 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू:पैटर्न में बदलाव, अब 90 मिनट का होगा एग्जाम; डायरेक्ट लिंक से करें रजिस्ट्रेशन CUET PG 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। 1 फरवरी, 2025 तक एग्जाम के लिए अप्लाई किया जा सकता है। कैंडिडेट https://cuetpg.ntaonline.in/ पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *