21 अक्टूबर को खुलेगा वारी एनर्जीज का IPO:₹1,427 से ₹1,503 के बीच प्राइस बैंड तय किया, सोलर पैनल बनाती है कंपनी
सोलर पैनल मैन्युफैक्चरर, वारी एनर्जीज लिमिटेड ने अपनी इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी आईपीओ के लिए प्राइस बैंड की घोषणा की है। ये आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 21 अक्टूबर को खुल रहा है और 23 अक्टूबर को बंद होगा। कंपनी ने प्राइस बैंड ₹1,427 से ₹1,503 के बीच तय किया है। निवेशक नौ शेयरों के लॉट के लिए और फिर नौ के मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं। यानी, एक लॉट के लिए 13,527 रुपए निवेश करने होंगे। प्राइस बैंड के ऊपरी छोर पर, कंपनी का प्लान ₹4,321 करोड़ जुटाने का है। ऑफर का 35% हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व सोलर सेल और सोलर पीवी मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी बनाएगी कंपनी मुंबई बेस्ड कंपनी फ्रेश इश्यू से प्राप्त आय का उपयोग ओडिशा में 6GW (गीगावाट) इंगोट वेफर, सोलर सेल और सोलर पीवी मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी की स्थापना के लिए करेगी। इसके अलावा, एक हिस्से का उपयोग जनरल कॉर्पोरेट पर्पज के लिए किया जाएगा। वारी एनर्जी, भारत में सोलर एनर्जी इंडस्ट्री के मेजर प्लेयर्स में से एक है। यह गुजरात में सूरत, तुम्ब, नंदीग्राम और चिखली में स्थित एक फैक्ट्री के साथ पांच मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी ऑपरेट करता है। उत्तर प्रदेश के नोएडा में इंडोसोलर फैसिलिटी भी है।