2025 होंडा SP160 भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹1.21 लाख:स्पोर्टी बाइक में डिजिटल डिस्प्ले और डुअल डिस्क ब्रैक, अपाचे RTR160 से मुकाबला
एक्टिवा 125 और SP125 को अपडेट करने के ठीक बाद, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया (HMSI) ने SP160 का अपडेटेड मॉडल लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने स्पोर्टी बाइक में OBD2B एमिशन नॉर्म्स के अनुसार इंजन में बदलाव किए गए हैं। बाइक अब कुछ कॉस्मेटिक चेंजेस के साथ आती है और इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन, डिजिटल इन्सट्रुमेंट क्लस्टर और डुअल डिस्क ब्रैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बाइक ई-20 पेट्रोल पर भी दौड़ेगी। बाइक दो वैरिएंट में अवेलेबल है। इसके सिंगल डिस्क ब्रैक वैरिएंट की कीमत 1,21,951 रुपए और डुअल डिस्क ब्रैक वैरिएंट की कीमत 1,27,956 लाख रुपए है। दोनों कीमतें एक्स शोरूम हैं। अपडेटेड मोटरसाइकिल अब देशभर में HMSI डीलरशिप पर बिक्री के लिए अवेलेबल है। 160CC सेगमेंट में ये बाइक बजाज की यामाहा FZ, बजाज पल्सर P150, सुजुकी जिक्सर और TVS अपाचे RTR160 2V को टक्कर देगी। होंडा SP160 : वैरिएंट वाइस प्राइस