2025 कावासाकी वर्से 650 लॉन्च, कीमत ₹7.93 लाख:स्पोर्ट्स टूरर बाइक में डुअल चैनल ABS और ट्रेक्शन कंट्रोल फीचर, होंडा XL750 ट्रांसलेप से टक्कर
टू-व्हीलर मेकर कंपनी कावासाकी इंडिया ने आज (29 अप्रैल) भारतीय बाजार में स्पोर्ट्स टूरर बाइक 2025 वर्सेस 650 लॉन्च की है। इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल, डुअल चैनल ABS, मल्टीपल राइडिंग मोड्स, ऑल-LED लाइटिंग और एडजस्टेबल विंडस्क्रीन जैसे फीचर्स मिलते हैं। वर्सेस 650 को हाईवे और कच्चे दोनों तरह के रास्तों पर चलने के लिए डिजाइन किया गया है। इसकी टक्कर ट्रायंफ टाइगर स्पोर्ट 660 और होंडा XL750 ट्रांसलेप से है। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.93 लाख रुपए रखी है। जो मौजूदा मॉडल (₹7.77 लाख, एक्स-शोरूम) से 16,000 रुपए ज्यादा है। ग्राहक बाइक को कावासाकी डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं। कंपनी इसके 2024 मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत पर 20,000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है, जो 31 मई 2025 तक अवेलेबल है। यानी आप 2024 वर्सेस 650 को 7.57 लाख रुपए में ले सकते हैं, जो 2025 मॉडल से 36,000 रुपए कम है।