Technology

2025 कावासाकी निंजा 300 लॉन्च:भारत में सबसे सस्ती पेरलल-ट्विन फेयर्ड बाइक में सेफ्टी के लिए डुअल-चैनल ABS, कीमत ₹3.43 लाख

Share News

जापान की बाइक कंपनी कावासाकी ने भारत में 2025 कावासाकी निंजा 300 को लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स-शारूम कीमत पहले की तरह 3.43 लाख रुपए ही है। यह अभी भी भारत में सबसे सस्ती पेरलल-ट्विन फेयर्ड बाइक है और यह यामाहा R3 और अप्रीलिया RS457 से काफी सस्ती है। अपडेटेड निंजा बाइक में सेफ्टी के लिए डुअल चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसे कुछ कॉस्मेटिक अपडेट्स के साथ पेश किया गया है। बाइक 3 कलर ऑप्शन के साथ अवेलेबल है। इसमें लाइम ग्रीन, कैंडी लाइम ग्रीन और मेटैलिक मूनडस्ट-ग्रे कलर शामिल है। इसके अलावा इसके डिजाइन और फीचर्स में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *