2024 Election: तेजस्वी यादव की चाहत पर अब भी लालू यादव की नीति है भारी; शहाबुद्दीन परिवार की वापसी की वजह कौन?
Share News
Bihar News : बाहुबली शहाबुद्दीन के इंतकाल के बाद का वक्त ऐसा था, जब तेजस्वी यादव राष्ट्रीय जनता दल में प्रभावी हो रहे थे। तेजस्वी ने पिता लालू प्रसाद से हटकर कुछ सोचने का प्रयास किया था। लेकिन, जब वह असफल लगे तो पिता ने कमान संभाली। असर सामने है।