1981 के हैवानों को 44 साल बाद फांसी: क्या है दिहुली हत्याकांड की पूरी कहानी? 24 दलितों को मारी गई थी गोली
Share News
मुखबिरी करने को आरोप लगा डाकुओं के गैंग ने थाना जसराना के दिहुली में जमकर लूटपाट करने के साथ ही सामूहिक नरसंहार की वारदात को अंजाम दिया था। 44 वर्ष पूर्व हुए नरसंहार में 24 लोगों की मौत होने के साथ नौ लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे।