1600 सैंपल से 25 प्रतिशत पाए गए मिलावटी खाद्य सामग्री, इस तरह घर पर करें जांच
Adulterated food items: राजस्थान सरकार द्वारा ‘शुद्ध आहार-मिलावट पर वार’ को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बात करें तो इस त्योहारी सीजन में 1600 से ज्यादा सैंपल लिए गए थे, जिसमें आपको जानकर हैरानी होगी कि 25 प्रतिशत सैंपल जांच में फेलियर पाए गए यानि की उनमें मिलावट की मात्रा सबसे ज्यादा पाई गई. ऐसे में आप भी बाजारो से मिठाई,मावा,घी या फिर तेल इत्यादि की सामग्री को खरीदते है और इस असमंजस में है कि अगर यह मिलावटी है तो इसका पता कैसे लगाया जाए तो अब जापको जानकर खुशी होगी कि इसकी स्क्रिनिंग आप स्वयं अपने घर पर कर सकते है.