Wednesday, April 30, 2025
Latest:
Sports

16 सवालों में टूर्नामेंट के बारे में सबकुछ:पाकिस्तान में 29 साल बाद ICC टूर्नामेंट, भारत दुबई में सभी मैच खेलेगा

Share News

ICC चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत आज से होने जा रही है। पाकिस्तान को 29 साल बाद किसी ICC टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है। यहां 1996 में आखिरी बार वनडे वर्ल्ड कप हुआ था। मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दोपहर 2.30 बजे से ओपनिंग मैच खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी पार्ट-3 में 16 सवालों की मदद से टूर्नामेंट के बारे में सबकुछ… 1. फॉर्मेट क्या है? वनडे फॉर्मेट में 8 टीमों के बीच ये टूर्नामेंट होगा। 4-4 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप स्टेज में एक टीम 3 मैच खेलेगी। ग्रुप स्टेज खत्म होने के बाद दोनों ग्रुप से पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 पोजिशन पर रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। सेमीफाइनल जीतने वाली दोनों टीमों के बीच फाइनल खेला जाएगा। 2. किस ग्रुप में कौन सी टीम? ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड हैं। ग्रुप-बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका हैं। 3. नॉकआउट स्टेज कब से शुरू होगा? 2 मार्च तक ग्रुप स्टेज के 12 मैच खेले जाएंगे। दोनों ग्रुप में 6-6 मैच होंगे। 4 मार्च को पहला और 5 मार्च को दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा। फाइनल 9 मार्च को होगा। 4. कितने वेन्यू पर मैच खेले जाएंगे? पाकिस्तान के 3 और यूएई के 1 वेन्यू पर मैच खेले जाएंगे। ग्रुप स्टेज में कराची, लाहौर, रावलपिंडी और दुबई चारो वेन्यू पर 3-3 मैच होंगे। दुबई में तीनों मैच भारत के ही होंगे। अगर टीम इंडिया फाइनल में पहुंची तो 1 सेमीफाइनल और खिताबी मुकाबला भी दुबई में ही होगा। जबकि लाहौर में दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा। 5. मैच कितने बजे शुरू होंगे? सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से शुरू होंगे। 19 फरवरी से 2 मार्च तक ग्रुप स्टेज में हर दिन एक मैच खेला जाएगा। 6. मैच टाई हुआ तो क्या होगा? ग्रुप स्टेज में मैच टाई हुआ यानी दोनों टीमों ने अपनी-अपनी पारियों में बराबर रन बनाए, तो सुपर ओवर से फैसला होगा। दोनों टीमें एक-एक ओवर बैटिंग करेंगी, इसमें ज्यादा रन बनाने वाली टीम विजेता होगी। 7. सुपर ओवर भी टाई हो गया तो? दूसरा सुपर ओवर होगा। सुपर ओवर तब तक होगा, जब तक नतीजा नहीं आ जाता। बारिश की वजह से सुपर ओवर नहीं हो पाता है तो मैच टाई मानकर दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट बांटा जाएगा। 8. मैच में बारिश हुई तो क्या होगा? बारिश हुई तो फैसला DLS यानी डकवर्थ लुईस स्टर्न मेथड से किया जाएगा। हालांकि इसके लिए भी एक कंडीशन है। DLS मेथड का इस्तेमाल करने के लिए दूसरी पारी में मिनिमम 20 ओवर का खेल होना जरूरी है। DLS मेथड के तहत ओवर कम होने पर रन चेज करने वाली टीम को रिवाइज्ड यानी नया टारगेट मिलता है। 9. टॉस ही नहीं हो सका तो क्या होगा? ग्रुप स्टेज में अगर बारिश से शेड्यूल के दिन मैच नहीं हुआ तो उसे बेनतीजा माना जाएगा। यानी दोनों टीमों को 1-1 अंक मिलेगा। जबकि नतीजा आने की स्थिति में जीतने वाली टीम को 2 और हारने वाली टीम को कोई पॉइंट नहीं मिलता। 10. नॉकआउट मैच भी बारिश में धुल गए तो क्या होगा? सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व-डे है। 4 और 5 मार्च को दोनों सेमीफाइनल होने हैं। अगर मुकाबला बारिश के कारण तय तारीख पर नहीं हो सका, तो अगले दिन रिजर्व डे पर मैच होगा। फाइनल के लिए 10 मार्च को रिजर्व-डे रखा गया है। 11. रिजर्व-डे में भी फैसला नहीं हो सका, तब क्या होगा? सेमीफाइनल का नतीजा अगर रिजर्व डे में भी नहीं आया तो ग्रुप स्टेज के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम विजेता होगी। फाइनल का नतीजा अगर रिजर्व-डे में नहीं आया तो पॉइंट्स टेबल को प्राथमिकता नहीं मिलेगी। इस सिचुएशन में फाइनल खेलने वाली दोनों टीमों में ट्रॉफी शेयर होगी। 12. चैंपियन को क्या मिलेगा? ICC ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले प्राइज मनी बढ़ाने का फैसला किया। सभी टीमों को कुल 60 करोड़ रुपए मिलेंगे। विजेता को करीब 20 करोड़, जबकि रनर-अप टीम को करीब 10 करोड़ रुपए मिलेंगे। इस बार सेमीफाइनल हारने वाली दोनों टीमों को करीब 5-5 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। 13. वॉर्म-अप मैच कब हुए? 14, 16 और 17 फरवरी को 4 टीमों के बीच 4 ही वॉर्म अप मैच खेले गए। 14 फरवरी को अफगानिस्तान और पाकिस्तान-ए के बीच पहला मैच हुआ। 16 फरवरी को अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड ने मुकाबला खेला। वहीं 17 फरवरी को बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका का सामना पाकिस्तान-ए की 2 अलग-अलग टीमों से हुआ। 14. भारत के मुकाबले कब होंगे? टीम इंडिया ग्रुप-ए में है। भारत का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश, दूसरा मैच 23 फरवरी को पाकिस्तान और तीसरा मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड से होगा। टीम के सभी मैच दुबई में होंगे। अगर टीम सेमीफाइनल में पहुंची तो मुकाबला 4 मार्च को दुबई में ही खेला जाएगा। 15. टीम इंडिया में कौन से प्लेयर्स हैं? रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद शमी। ट्रैवलिंग रिजर्व: यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे। 16. कहां देख सकते हैं टूर्नामेंट? टूर्नामेंट के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स स्टार के पास हैं। भारत में दर्शक टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स, स्पोर्ट्स-18 और OTT प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार पर ऑनलाइन मैच देख सकते हैं। आप दैनिक भास्कर ऐप पर टूर्नामेंट के लाइव स्कोर, लाइव कवरेज, मोमेंट्स, रिकॉर्ड्स, एनालिसिस और इंडेप्थ स्टोरी भी पढ़ सकेंगे। ———————————– चैंपियंस ट्रॉफी की यह खबर भी पढ़ें 6 पैरामीटर्स में समझिए सबसे मजबूत कौन 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी शुरू हो रही है। टूर्नामेंट में भारत समेत दुनिया की टॉप-8 वनडे टीमें हिस्सा लेंगी, लेकिन इनमें सबसे मजबूत टीम कौन-सी है? पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *