15 PHOTOS में पैरालिंपिक गेम्स की क्लोजिंग सेरेमनी:168 देशों के 4400 एथलीट्स ने हिस्सा लिया; हरविंदर और प्रीति ने थामा तिरंगा
पेरिस पैरालिंपिक गेम्स की क्लोजिंग सेरेमनी 8 सितंबर की देर रात खत्म हुई। 28 अगस्त को शुरू हुए गेम्स में 168 पैरालिंपिक कमेटी के देशों ने हिस्सा लिया। क्लोजिंग सेरेमनी में करीब 4400 एथलीट्स पहुंचे। आर्चर हरविंदर सिंह और एथलीट प्रीति पाल ने परेड ऑफ नेशंस में भारत का तिरंगा थामा। पेरिस में भारत ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए 29 मेडल जीते। जिनमें 7 गोल्ड, 9 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज मेडल शामिल रहे। एथलीट्स ने सबसे ज्यादा 17 मेडल दिलाए। भारत मेडल टैली में 18वें नंबर पर रहा। टोक्यो में देश ने 5 गोल्ड समेत 19 मेडल जीते थे, तब हम 24वें नंबर पर रहे थे। रात 11:30 बजे शुरू हुई सेरेमनी देर रात 2:30 बजे तक चली। जिसमें फ्रांस के 24 अलग-अलग आर्टिस्ट ने अपनी परफॉर्मेंस दी। स्टोरी में 15 PHOTOS के जरिए पैरालिंपिक गेम्स की क्लोजिंग सेरेमनी…