Sunday, December 22, 2024
Latest:
Jobs

15 फीसदी कैंडिडेट्स एएसओ एग्जाम में शामिल:13 हजार से ज्यादा रजिस्टर्ड हुए थे, एक घंटे पहले चेकिंग के बाद मिली एन्ट्री

Share News

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से सहायक सांख्यिकी अधिकारी (कृषि विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 का आयोजन रविवार को किया गया। परीक्षा सुबह 11 बजे से शुरू हुई, जो 1.30 बजे तक चली। अजमेर और जयपुर के कुल 51 सेंटरों पर 13290 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड हुए थे। जयपुर में 32 सेंटरों पर 8848 और अजमेर में 19 सेंटरों पर 4442 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड हैं। परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए। परीक्षा केन्द्र पर किसी भी परीक्षार्थी को प्रत्येक परीक्षा के शुरू होने के 60 मिनट पहले तक ही प्रवेश दिया गया। इसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया गया। अजमेर में 4442 में से 459 कैंडिडेट्स शामिल हुए। इसी प्रकार जयपुर में 8848 में से 1545 कैंडिडेट्स शामिल हुए। कुल 13290 मे ंसे 2004 यानी 15 फीसदी कैंडिडेट्स शामिल हुए। फोटो युक्त पहचान पत्र जरूरी अभ्यर्थियों को पहचान के लिए परीक्षा केंद्र पर मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) लेकर उपस्थित होना पड़ा। यदि मूल आधार कार्ड पर फोटो पुरानी अथवा अस्पष्ट है तो अन्य मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र यथा मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस जिसमें रंगीन एवं नवीनतम स्पष्ट फोटो दिखानी पड़ी। इसके साथ ही अभ्यर्थी को प्रवेश-पत्र पर भी नवीनतम रंगीन फोटो ही चस्पा करनी पड़ी। पढें ये खबर भी… प्रोटेक्शन ऑफिसर बनने के लिए करें अप्लाई:27 अगस्त लास्ट डेट; RPSC ने चार पदों पर भर्ती के लिए निकाली थी वैकेंसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *