120 रुपए KG वाली ये सब्जी है दवाइयों का पिटारा, शुगर-हार्ट में भी कारगर
Share News
चावला फली की खेती जयपुर और अहमदाबाद में होती है. इसमें छोटे-छोटे मटर के दाने जैसे बीज निकलते हैं. इसकी सब्जी काफी स्वादिष्ट बनती है. यह सब्जी बाजार में 120 रुपए किलो बेची जा रही है. इस सब्जी की डिमांड काफी बढ़ गई है.