100 करोड़ बार देखा गया सुशांत की फिल्म का गाना:छिछोरे के गाने खैरियत का यूट्यूब व्यूज 1 बिलियन पार; 2019 में रिलीज हुई थी
सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म छिछोरे का गाना ‘खैरियत पूछो’ आज भी लोगों के दिलों में छाया हुआ है। इस गाने को अब तक यूट्यूब पर 100 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने सुन लिया है। एक्टर भले ही आज हमारे बीच न हों लेकिन उनकी फिल्में आज भी उनके होने का अहसास दिलाती हैं। सुशांत के फिल्मी करियर में एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी, छिछोरे, केदारनाथ और काई पो छे जैसी शानदार फिल्में शामिल हैं। 100 करोड़ व्यूज के पार ‘खैरियत पूछो’ सॉन्ग छिछोरे फिल्म साल 2019 में आई थी। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के साथ श्रद्धा कपूर भी नजर आई थीं। इसी फिल्म का एक गाना ‘खैरियत पूछो’ इस वक्त लोगों का फेवरेट बन चुका है। इस गाने में सुशांत और श्रद्धा के बीच जबरदस्त केमेस्ट्री दिखाई दे रही है। ये गाना कई रिकॉर्ड भी तोड़ चुका है। इस गाने को अब तक यूट्यूब पर 100 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और यह सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। सुशांत के इस गाने पर लोग जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा- फेवरेट सॉन्ग, फेवरेट एक्टर, फेवरेट सिंगर और फेवरेट मूवी। कुछ ने लिखा- मैं यहां केवल सुशांत और अरिजीत सिंह के लिए हूं। एक्टर को गुजरे बीत चुके हैं 4 साल सुशांत सिंह राजपूत का 14 जून, 2020 को निधन को गया था। उन्हें दुनिया को अलविदा कहे चार साल बीत चुके हैं। लेकिन अब तक उनकी मौत एक रहस्य ही है। हालांकि, फैंस सुशांत को याद करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं। सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ से मिली थी पहचान सुशांत सिंह राजपूत का एक्टिंग करियर टीवी के जरिए शुरू हुआ था। सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ में मानव का किरदार निभाकर वह घर-घर में मशहूर हो गए थे। लेकिन उन्होंने सेकंड लीड के तौर पर एक्टिंग का सफर शुरू किया था। सुशांत ने साल 2008 में प्रसारित होने वाले शो ‘किस देश में है मेरा दिल’ से अपनी शुरुआत की थी। बिना किसी गॉडफादर के सुशांत सिंह ने बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाई थी। उनकी फिल्म एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी ने तो छप्पर फाड़कर कमाई की थी।