1 बार खा लिया ये लड्डू तो छोड़ नहीं पाएंगे! सेहत को देता है कई चमत्कारी फायदे
उत्तराखंड की पहाड़ियों में उगने वाला चौलाई सिर्फ एक अनाज नहीं, बल्कि सेहत और परंपरा का खजाना है.ये खास अनाज न केवल व्रत-उपवास में ऊर्जा का बेहतरीन स्रोत है, बल्कि इसे भगवान शिव की पूजा में भी उपयोग किया जाता है.इसके लड्डू जहां स्वादिष्ट होते हैं, वहीं सेहत के लिए भी किसी वरदान से कम नहीं.आइए जानते हैं चौलाई के लड्डू और इसके अन्य रूपों के अनगिनत फायदों के बारे में.