Bhang Side effects: होली पर भांग का अधिक सेवन एंजाइटी, असंतुलित याद्दाश्त, चिड़चिड़ापन, नींद की कमी, भूख घटने जैसी समस्याएं पैदा कर सकता है. महिलाओं में प्रजनन क्षमता पर असर और गर्भस्थ शिशु को नुकसान पहुंच सकता है. जानें, अधिक भांग के सेवन के और क्या नुकसान सेहत को हो सकते हैं.