होली पर आप भी बाजार से खरीदकर लाए हैं चिप्स-कचरी, तो हो जाएं सावधान
Health News: रेडीमेड कचरी या चिप्स का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है. इसमें मिलावटी रंग और रासायनिक कलर का उपयोग होता है, जिससे कैंसर जैसी बीमारियां हो सकती हैं. खरीदते समय सावधानी बरतें. अगर बहुत ज्यादा चटकदार लाल रंग, हरा रंग, पीले रंग और बैंगनी आदि रंग दिखाई दे रहे तो इसे न लें.