Wednesday, April 30, 2025
Latest:
Technology

होली के रंग में रंग गई कार और बाइक:व्हीकल वॉश शैंपू से साफ होंगे रंगों के धब्बे, हार्ड डिटर्जेंट से बचें पेंट खराब हो सकता है

Share News

आज रंगों का त्योहार होली है। एक समय था, जब लोग फूलों की पंखुड़ियों, टेसू के फूलों से बने रंग और गुलाल से होली खेलते थे। अब बाजार में केमिकल वाले रंगों का चलन बढ़ गया है। इन रंगों में मौजूद केमिकल्स हमारी सेहत के लिए तो नुकसानदायक होते ही हैं, साथ ही आपकी गाड़ी (कार, बाइक या स्कूटर) के कलर को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। लोग रंग डालते समय आसपास का ध्यान रखना भूल जाते हैं। इससे आसपास खड़ी आपकी महंगी गाड़ी रंग और गुलाब के लपेटे में आ जाती है। इससे आपकी महंगी गाड़ी भद्दी नजर आने लगती है। हम यहां आपको ऐसे तरीके बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप घर पर ही गाड़ी पर लगे होली के रंग को आसानी से हटा सकते हैं… सावधानी
पार्किंग- होली के कलर से बचाने के लिए आप अपनी गाड़ी को किसी एकांत वाली जगह पर कर सकते हैं, क्योंकि भीड़-भाड़ वाली जगह पर रंग लगने के चांसेस ज्यादा होते हैं। गाड़ी को कवर से ढंककर रखना भी एक आसान उपाय है। अगर आपके पास कवर नहीं है तो गाड़ी को छांव में ही पार्क करें। क्योंकि, होली के केमिकल वाले कलर गाड़ी पर धूप में और पक्के हो जाते हैं और इन्हें हटाना काफी मुश्किल होता है। अगर आपको होली पर बाहर जाना है और अपनी गाड़ी पर रंग के धब्बे नहीं चाहते, तो सबसे आसान तरीका है कि गाड़ी को घर पर छोड़कर ही बाहर जाएं। इसके बजाय आप कारपूल, ट्रेन, मेट्रो, बस या कोई और साधन इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे होली से पहले और बाद में आपको कम मेहनत करनी पड़ेगी। पॉलिश लगाएं – सबसे पहले गाड़ी को अच्छे से धोकर साफ करें। फिर उस पर वैक्स पॉलिश लगाएं। यह पॉलिश गाड़ी की बॉडी पर एक लेयर बनाती है, जिससे रंग लगने पर उसे आसानी से धोकर साफ किया जा सकता है। कुछ लोग टेफ्लॉन कोटिंग, सिरेमिक कोटिंग या PPF का भी सुझाव देते हैं, लेकिन काफी महंगे होते हैं। होली पर किसी ने आपकी कार रंग दी है तो ऐसे पाएं छुटकारा कार के इंटीरियर को कैसे साफ करें?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *