होली के रंगों में छिपा जहरीला खतरा! कांच और केमिकल से अंधेपन तक का खतरा!
Side Effects of Holi Colors: रंगों का पर्व होली आने में बस कुछ दिन बचें हैं, झूमने, नाचने-गाने का यह पर्व हर किसी को पसंद होता और बेसिब्री से इसका इंतजार रहता है. लोग इस दिन एक-दूसरे को रंग लगाकर बधाई देते हैं. होली पर इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि आप किस तरह के रंगों का इस्तेमाल कर रहे हैं. होली पर मिलने वाले रंगों में केमिकल्स मौजूद होते हैं.