Sunday, April 20, 2025
Technology

होंडा ने CB300R नियो स्पोर्ट्स कैफे बाइक को रिकॉल किया:LED हेडलाइट यूनिट में खराबी मिली, फ्री में पार्ट्स भी बदलेगी कंपनी

Share News

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने तकनीकी खराबी आने के कारण नियो स्पोर्ट्स कैफे बाइक CB300R को वापस बुलाया है। कंपनी के इस रिकॉल में 2018 से 2020 के बीच मैन्युफैक्चरिंग किए गए मॉडल शामिल हैं। HMSI ने बताया कि, मोटरसाइकिल को LED हेडलाइट में आई खराबी को ठीक करने के लिए रिकॉल किया गया है। हालांकि, कंपनी ने कितनी मोटरसाइकिल रिकॉल की हैं, इसकी संख्या का खुलासा नहीं किया है। LED हेडलाइट की इंटरनल प्रिंटेड सर्किट बोर्ड में खराबी
होंडा ने बताया कि, LED हेडलाइट यूनिट के पीछे लगे इंटरनल प्रिंटेड सर्किट बोर्ड (PCB) में खराबी की पहचान हुई है। नियमित उपयोग और समय के साथ सड़क पर होने वाले कंपन के कारण हेडलाइट टर्मिनलों से जुड़े तार टूट सकते हैं या डिस्कनेक्ट हो सकते हैं। इससे लाइटें टिमटिमा सकती हैं या कुछ मामलों में हेडलाइट पूरी तरह से खराब हो सकती है। कस्टमर से कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा
कंपनी ने कस्टमर्स को अपनी मोटरसाइकिल बिगविंग डीलरशिप पर ले जाने के लिए कहा है, जहां डिफेक्ट को सही किया जाएगा। इसके लिए कस्टमर्स को अपनी बाइक की अपाइंटमेंट बुक करना होगा। इसके आलावा ऑफिशियल वर्कशॉप मोटरसाइकिल के ऑनर्स से संपर्क भी करेंगे। बाइक के मालिकों को खराब पार्ट को बदलने की जानकारी दी जाएगी। डिफेक्ट सुधारने या पार्ट्स बदलने के लिए कस्टमर से किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा। होंडा बिगविंग वेबसाइट से बुक कर सकेंगे अपाइंटमेंट इसके लिए बाइकों के मालिक होंडा बिगविंग वेबसाइट पर जा सकते हैं और होमपेज पर ‘रिकॉल कैंपेन’ ऑप्शन देख सकते हैं। यहां आपको अपना मोटरसाइकिल मॉडल सिलेक्ट करने और 17 अंक का VIN/चेसिस नंबर फीड करने के लिए कहा जाएगा, ताकि यह देखा जा सके कि आपकी बाइक इन दोनों समस्याओं में से किसी एक या दोनों से प्रभावित है या नहीं। 7 महीने पहले व्हील स्पीड सेंसर में खराबी के कारण किया था रिकॉल
इससे पहले सितंबर-2024 में CB300R को व्हील स्पीड सेंसर में खराबी मिलने के बाद रिकॉल किया गया था। तब अक्टूबर 2020 से अप्रैल 2024 के बीच बनाई गई मोटरसाइकिलों को बुलाया था। कंपनी ने बताया था कि बाइक बनाने के दौरान अनुचित मोल्डिंग प्रक्रिया की गई। इस कारण पानी व्हील स्पीड सेंसर में घुस सकता है, और वह खराब हो सकता है। सेंसर के खराब होने पर स्पीडोमीटर, ट्रैक्शन कंट्रोल या ABS में खराबी आ सकती है। इस खराबी के कारण ब्रेकिंग सिस्टम सही से काम नहीं करेगा और तेज रफ्तार में चलने पर दुर्घटना हो सकती है। परफॉर्मेंस: 286cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन
होंडा CB300R को पावर देने के लिए 286cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 30.7 एचपी की पावर और 27.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को असिस्ट स्लिपर क्लच के जरिए 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। ये इंजन BS6 फेज-2 नॉर्म्स के अनुसार OBD2 अपडेटेड है, यानी बाइक E-20 पेट्रोल पर भी चल सकती है। देश में गाड़ी रिकॉल के बड़े मामले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *