Entertainment

हॉस्पिटल से आशुतोष ने डायरेक्ट की थी लगान:अंधेरे में नंगे पांव शूटिंग करते थे एक्टर्स, मनोरंजन के लिए शतरंज खेलते थे आमिर खान

Share News

डायरेक्टर अपूर्व लखिया ने बताया है कि फिल्म लगान की शूटिंग के दौरान बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। उन्होंने कहा- शूटिंग के दौरान डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर को स्लिप डिस्क हो गया था। उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराना पड़ा था। उन्होंने हॉस्पिटल से फिल्म के कुछ सीन्स को डायरेक्ट किया था। शूटिंग के दौरान मनोरंजन के लिए कुछ नहीं था। जब आमिर खान बहुत बोर हो गए थे तब उन्होंने गुजरात के शतरंज चैंपियंस को सेट पर बुला लिया था। ब्रेक टाइम में आमिर उन लोगों के साथ शतरंज खेलते थे। ताश का खेल भी होता था। यह बातें अपूर्व ने Friday Talkies के इंटरव्यू में कहीं। अपूर्व बोले- एक्टर्स की मेहनत की वजह से फिल्म लगान बनी अपूर्व लखिया ने कहा- फिल्म लगान की शूटिंग के दौरान बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा था। शूटिंग के दौरान हमें पूरा एक सीक्वेंस कट करना पड़ा था। इस सीक्वेंस में हमें रात में हुआ एक मैच दिखाना था। लोग शूटिंग के दौरान मशाल पकड़े खड़े थे। वे नंगे पैरे थे और धोती-बनियान पहने हुए थे। मुझे पता है कि एक्टर्स को किन-किन हालातों से गुजरना पड़ा था। तमाम मुश्किलों और एक्टर्स की लगन-मेहनत की वजह से ही फिल्म लगान बन पाई है। ऑस्कर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुई थी लगान 2001 में रिलीज हुई लगान में आमिर ने भुवन नाम के शख्स का रोल निभाया था। इस फिल्म को ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट किया गया था। इसे बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था, लेकिन अधिक लंबाई की वजह से फिल्म को अवॉर्ड नहीं मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *