हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ ने पंजाबी गाने पर किया भांगड़ा:साथ थिरकते नजर आए दिलजीत दोसांझ, मस्ती करते हुए वीडियो वायरल; फैंस कर रहे हैं तारीफें
मैन इन ब्लैक, बैड बॉय्ज और अलादीन जैसी बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रहे हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ हाल ही में भांगड़ा करते नजर आए हैं। पॉपुलर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के साथ उन्होंने भांगड़ा की स्टेप्स फॉलो की हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दिलजीत दोसांझ और विल स्मिथ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से भांगड़ा करते हुए वीडियो शेयर की है। इसके साथ सिंगर दिलजीत ने लिखा है, पंजाबी आ गए ओए। वन एंड ओनली लिविंग लीजेंड विल स्मिथ के साथ। विल स्मिथ को भांगड़ा करते और पंजाब ढोल बीट पर एंजॉय करते देखना बेहद प्रेरणादायक है। सामने आए वीडियो में सबसे पहले विल स्मिथ अपने मोबाइल फोन पर दिलजीत दोसांझ की एक तस्वीर दिखाते हैं, जिसके बाद वो उनके पास आ जाते हैं। इसके बाद दोनों दिलजीत दोसांझ के गाने गड्डी विच बेस चलता पर भांगड़ा करते हैं। वीडियो में दिलजीत दोसांझ सफेद कुर्ता-पजामा और नारंगी पगड़ी बांधे नजर आए हैं, वहीं विल स्मिथ नीला को-ऑर्ड पहने हुए हैं। वीडियो शेयर किए जाने के चंद मिनटों में ही इसे लाखों व्यूज मिल चुके हैं। दो घंटों में ही वीडियो को साढ़े 6 लाख व्यूज मिल चुके हैं। वहीं फैंस भी इस कोलेबोरेशन की जमकर तारीफें कर रहे हैं। एड शिरीन के साथ पंजाबी गाने पर दी थी परफॉर्मेंस ये पहली बार नहीं है जब दिलजीत दोसांझ ने किसी इंटरनेशनल हस्ती के साथ कोलेब कर फैंस को सरप्राइज दिया है। कुछ समय पहले ही उन्होंने अपने दिल लुमिनाटी वर्ल्ड टूर के समय बर्मिंघम में एड शीरन के साथ स्टेज शेयर किया था। इस दौरान दोनों ने शेप ऑफ यू और नैना गाने पर मिलकर परफॉर्मेंस दी थी। विल स्मिथ अपनी फिल्मों और विवादों के अलावा भारत यात्रा के चलते भी सुर्खियों में रह चुके हैं कुछ सालों पहले ही वो भारत आए थे, जब उन्होंने सदगुरू से मुलाकात की थी। कुछ समय पहले विल हरिद्वार भी पहुंचे थे। यहां उन्होंने घाट पर आरती की और साथ ही कई मंदिरों के दर्शन भी किए।