हॉकी एशिया कप 2025:पाकिस्तान हॉकी टीम नहीं आएगी भारत, पाकिस्तान हॉकी ने सुरक्षा की चिंता जताई; भारत सरकार से मिली चुुकी है मंजूरी
पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन (PHF) ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) को सूचित किया है कि वह अगले महीने भारत में होने वाले एशिया कप के लिए अपनी टीम भेजने में असमर्थ है। PHF का कहना है कि भारत में मौजूदा हालात और सुरक्षा चिंताओं के कारण यह फैसला लिया गया है। हॉकी एशिया कप 27 अगस्त से होना है, जो कि 7 सितंबर तक बिहार के नालंदा में खेला जाएगा।
PHF के अध्यक्ष तारिक बुगती ने बताया कि उन्होंने FIH और एशियाई हॉकी महासंघ (AHF) को पत्र लिखकर अपनी चिंताएं जाहिर की हैं। उन्होंने कहा कि हमने उन्हें बताया है कि मौजूदा परिस्थितियों में हमारी टीम को भारत में खेलने के दौरान सुरक्षा जोखिम का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने आगे कहा कि हमारे खिलाड़ी भी भारत में होने वाले एशिया कप में हिस्सा लेने के लिए उत्सुक नहीं हैं। यह टूर्नामेंट वर्ल्ड कप के क्वालिफिकेशन भी है।
बुगती ने यह भी बताया कि FIH और AHF को यह तय करना है कि टूर्नामेंट और पाकिस्तान के मैचों को लेकर क्या करना है। PHF ने कहा कि हमारे खिलाड़ियों की सुरक्षा की क्या गारंटी है
PHF प्रमुख ने यह भी सवाल उठाया कि भारत में उनकी टीम की सुरक्षा की क्या गारंटी है। उन्होंने कहा कि हमने उनसे पूछा है कि वे हमें यह बताएं कि हमारे खिलाड़ियों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी और वे टूर्नामेंट पर ध्यान कैसे दे पाएंगे।
पाकिस्तान सरकार से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है
पाकिस्तान सरकार ने इस मुद्दे पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन हाल ही में एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा था कि टीम भारत की यात्रा नहीं करेगी। भारतीय खेल मंत्रालय ने पाकिस्तान हॉकी टीम को भारत में खेलने की परमीशन दी है
भारतीय खेल मंत्रालय ने भारत में पाकिस्तान हॉकी टीम को एशिया कप खेलने की परमिशन दे दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक खेल मंत्रालय ने कहा है कि हम बहुराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत में खेलने करने वाली किसी भी टीम के खिलाफ नहीं हैं। लेकिन बाइलेटरल सीरीज अलग है। भारत ने पांच बार जीता है एशिया कप
भारत ने यह टूर्नामेंट पांच बार जीता है। यह टूर्नामेंट 2011 में शुरू हुआ था। पाकिस्तान ने इसे तीन बार जीता है और दक्षिण कोरिया ने 2021 में ढाका में एक बार खिताब जीता था। ______________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… FIDE विमेन वर्ल्ड कप:कोनेरू हंपी सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बनीं; वैशाली को मिली हार भारतीय ग्रैंडमास्टर कोनेरू हंपी ने जॉर्जिया के बटुमी में खेले जा रहे FIDE विमेन वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। वह यहां तक का सफर तय करने वाली पहली भारतीय महिला चेस खिलाड़ी हैं। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में चीन की सॉन्ग युक्सिन को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया। पूरी खबर