Sunday, July 20, 2025
Latest:
Sports

हैले ग्रास टूर्नामेंट में उलटफेर:वर्ल्ड नंबर-1 सिनर को 45वीं रैंकिंग वाले अलेक्जेंडर बब्लिक ने हराया;ज्वेरेव और एचेवेरी भी क्वार्टर फाइनल में

Share News

कजाखस्तान के एलेक्जेंडर बब्लिक ने हाले ग्रास टूर्नामेंट में एक बड़ा उलटफेर करते हुए मौजूदा चैंपियन जैनिक सिनर को हरा दिया। वर्ल्ड के नंबर-1 खिलाड़ी सिनर को 45वीं रैंकिंग वाले बब्लिक ने 6-3, 3-6, 6-4 से मात दी। समर 2023 के बाद यह पहला मौका है जब सिनर को टॉप-20 से बाहर के किसी खिलाड़ी ने हराया है। सिनर ने फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में बब्लिक को केवल छह गेम में हराया था, लेकिन इस बार बब्लिक ने शानदार प्रदर्शन किया। अब तक दोनों 6 बार एक-दूसरे का आमना-सामना कर चुके हैं। बब्लिक ने कहा, ‘हम टेनिस खिलाड़ी हर मैच जीतने की कोशिश करते हैं, लेकिन यह जीत खास है। मैंने पहली बार नंबर एक खिलाड़ी को हराया।’ बब्लिक अब क्वार्टर फाइनल में चेक गणराज्य के टॉमस मचाक से भिड़ेंगे, जिन्होंने हंगरी के फैबियन मारोजसान को 6-2, 6-3 से हराया। एलेक्जेंडर ज्वेरेव क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
वर्ल्ड नंबर-3 एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने इटली के लोरेंजो सोनेगो को तीन सेटों में 3-6, 6-4, 7-6 (7/2) से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। ज्वेरेव ने सोनेगो के खिलाफ अपनी पांचवीं जीत हासिल की। पहला सेट हारने के बाद ज्वेरेव ने दूसरे सेट में वापसी की और तीसरे सेट के टाईब्रेक में दबदबा बनाया। अब उनका मुकाबला इटली के फ्लावियो कोबोली से होगा। एक अन्य मैच में, अर्जेंटीना के 63वें रैंक के टॉमस मार्टिन एचेवेरी ने चौथी वरीयता प्राप्त आंद्रे रुबलेव को तीन घंटे के कड़े मुकाबले में 6-3, 6-7 (4/7), 7-6 (8/6) से हराया। एचेवेरी ने अंतिम सेट के टाईब्रेक में दो मैच पॉइंट बचाए और अब क्वार्टर फाइनल में रूस के करेन खाचानोव से खेलेंगे। _______________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… तेंदुलकर एंडरसन ट्रॉफी गंभीर और गिल को तलाशने होंगे 4 सवालों के जवाब:रोहित की जगह ओपनिंग किसे मिलेगी? गिल चौथे तो नंबर-3 पर कौन खेलेगा? रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। टीम के सीनियर खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह भी इंग्लैंड दौरे पर 3 ही टेस्ट खेलेंगे। रोहित के रिटायमेंट के बाद बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम की कमान सौंपी गई है। पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *