हैरी ब्रूक इंग्लैंड की टी-20 और वनडे टीम के कप्तान:कहा- यह मेरे लिए सम्मान की बात, जोस बटलर की जगह लेंगे
हैरी ब्रकू इंग्लैंड की टी-20 और वनडे क्रिकेट टीम के नए कप्तान बनाए गए हैं। ECB ने सोमवार को ब्रूक को वाइट बॉल कैप्टन बनाने का ऐलान किया। वे जोस बटलर की जगह लेंगे। बटलर ने पिछले महीने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था। 26 साल के हैरी ब्रूक ने कहा- ‘यह मेरे लिए सम्मान की बात है। जब मैं व्हार्फडेल में बर्ले क्रिकेट खेलता था। तब यॉर्कशायर से खेलने और इंग्लैंड की कप्तानी करने का सपना देखता था। यह मौकों मेरे लिए बहुत मायने रखता है।’ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तानी कर चुके हैं ब्रूक
ब्रूक जनवरी 2022 में डेब्यू करने के बाद से इंग्लैंड की वाइट बॉल टीम का अहम हिस्सा हैं। वे पिछले एक साल से वनडे और टी-20 टीम के वाइस कैप्टन हैं। उन्होंने सितंबर-2024 में बटलर की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में इंग्लिश की कप्तानी कर चुके हैं। वे न्यूजीलैंड में 2018 ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी इंग्लैंड की कप्तानी कर चुके हैं। खराब प्रदर्शन की वजह से बटलर ने कप्तानी छोड़ी थी
जोस बटलर ने पिछले महीने चैंपियंस ट्रॉफी में टीम के खराब प्रदर्शन की वजह से कप्तानी छोड़ दी थी। उन्होंने एक मार्च को कराची में टीम के आखिरी ग्रुप स्टेज मैच से पहले कहा था- ‘मेरे लिए कप्तानी छोड़ने का यही सही समय है, टीम के लिए भी यही समय है।’ इंग्लिश टीम चैंपियंस ट्रॉफी में एक भी मैच नहीं जीत सकी थी और ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई थी। इतना ही नहीं, टीम 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में नॉकआउट स्टेज तक नहीं पहुंच सकी थी। —————————————————————– इंटरनेशनल क्रिकेट की यह खबर भी पढ़िए… दर्शकों से लड़ने पहुंचा पाकिस्तानी क्रिकेटर, सिक्योरिटी ने मामला संभाला पाकिस्तान के ऑलराउंडर खुशदिल शाह गुस्से में दर्शकों से लड़ने पहुंच गए। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान कुछ फैंस टीम की हार से दुखी होकर गालियां दे रहे थे। जिसके बाद 30 साल के खुशदिल ने अपना आपा खो दिया और दर्शकों के पास जाने लगे। हालांकि, सिक्योरिटी टीम ने खुशदिल को पकड़ा और मामला संभाला। पढ़ें पूरी खबर