हैप्पी या लव हार्मोन, प्यार की फीलिंग और रोमांस की तरंगों में ज्वार ला देता है
Tips to help release your happy hormones: प्यार, मुहब्बत, रोमांस, एक-दूसरे पर भरोसा, सेक्स की चाहत, जानते हैं, इन चीजों में कॉमन क्या है. दरअसल, इन सभी कामों के लिए हैप्पी हार्मोन या लव हार्मोन का विशेष रोल है. ऑक्सीटोसिन, सेरोटोनिन और एंडोरफिन और डोपामाइन को हैप्पी हार्मोन कहा जाता है. इनमें ऑक्सीटोसिन को लव हार्मोन कहा जाता है. पर सबसे बड़ा सवाल है कि इन हार्मोन को शरीर में बढ़ाए कैसे. हम यहां इसके लिए नेचुरल तरीका बता रहे हैं.