हेल्थ: बड़ा करामाती है ये फूल खांसी, BP, कैंसर और स्ट्रोक जैसी बीमारियों काल
ज्ञानेन्द्र सिंह/ रोहतास. कैमूर पहाड़ी और सासाराम के गांवों में अब महुआ से लड्डू और बिस्किट बनाने की शुरुआत होगी. इस पहल के तहत, चार गांवों में वन विकास समिति ग्रामीणों को प्रशिक्षण देगी. नौहट्टा, रोहतास, चेनारी, शिवसागर और सासाराम प्रखंड के 20 राजस्व गांव में महुआ के पेड़ प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं. अब कुटीर उद्योग के जरिए महुआ के उत्पाद तैयार किए जाएंगे.