हेल्थ एप में AI डॉक्टर का ऑप्शन लाएगी एपल:यूजर्स को डाइट और नींद से जुड़ी हेल्थ टिप्स मिलेंगी; सितंबर में रोल आउट होगा अपडेट
टेक कंपनी एपल जल्द ही आईफोन के हेल्थ एप में AI डॉक्टर का ऑप्शन लाने का प्लान कर रही है। इसके जरिए यूजर्स को एप में 24×7 पर्सनलाइज्ड हेल्थ टिप्स दी जाएंगी। नए अपडेट्स हेल्थ एप को पूरी तरह से चेंज करेंगे। इन टिप्स को एपल वॉच, बड्स और अन्य जगहों से इकट्ठा किए गए पर्सनलाइज्ड डेटा के इनपुट पर बनाया जाएगा। इसे मलबेरी प्रोजेक्ट के अंडर डेवलप किया जा रहा है। अपडेट अभी ट्रेनिंग फेज में है, सितंबर तक इसे रोल आउट किया जा सकता है। हार्ट रेट, ब्लड प्रेशर जैसे डेटा से कस्टमाइज्ड टिप्स मिलेंगी AI डॉक्टर यूजर्स की सेहत का डेटा एनालाइज करके सुझाव देगा। AI आपके डेली रूटीन, हार्ट रेट, ब्लड प्रेशर जैसे डेटा को एनालाइज करेगा। इसके बाद आपको डेटा के आधार पर डाइट, एक्सरसाइज और नींद से जुड़ी सलाह देगा। एपल के डॉक्टर्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को ट्रेनिंग दे रहे हैं। जल्द ही बाहर के डॉक्टर्स भी प्रोजेक्ट से जुड़ेंगे। होस्ट से सवाल जवाब कर सकेंगे यूजर्स नए हेल्थ एप में कंपनी एक होस्ट की तरह दिखने वाला AI मॉडल प्रोवाइड कर सकती है। ये यूजर्स के हेल्थ से जुड़े सवालों के जवाब देगा। इसके लिए कंपनी एक बड़ी डॉक्टर पर्सनैलिटी की तलाश कर रही है। कैलिफोर्निया में बनाई नई फैसिलिटी कंपनी ने इस प्रोजेक्ट के लिए कैलिफोर्निया के ओकलैंड में नया सेंटर खोला है। यहां एप के लिए डॉक्टर्स के वीडियो कंटेंट को बनाया जा रहा है। प्रोजेक्ट में कंपनी का मकसद यूजर्स को ऐसी पर्सनलाइज्ड हेल्थ टिप्स देना है, जैसे कोई असली डॉक्टर सलाह देता हो। प्रोजेक्ट को डॉ. सुंबुल देसाई और COO जेफ विलियम्स लीड कर रहे हैं। जून में WWDC इवेंट में नए फीचर को शोकेस कर सकती है कंपनी नए फीचर्स को iOS 19.4 सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ रोलऑउट किए जाने की उम्मीद है। जून 2025 के WWDC ( वर्ल्डवाइड डेवलपर कम्युनिटी) इवेंट में कंपनी iOS 19 लॉन्च करेगी। नया हेल्थ एप iPhone 17 में स्टेबल सॉफ्टवेयर वर्जन के साथ सितंबर में यूजर्स के लिए एविलेबल होगा।