हेयर फॉल हो या दिमागी रोग, इस औषधि के आगे घुटने टेक देती हैं ये बीमारियां
हिमालयी क्षेत्र में कई जड़ी बूटियां पाई जाती हैं, जिनका उपयोग आयुर्वेद में कई बीमारियों को ठीक करने में किया जाता है. इन्ही में से एक है जटामांसी (नार्डोस्टैचिस जटामांसी). जो अपने औषधीय गुणों के लिये जानी है. लेकिन धीरे-धीरे हिमालय की यह बेशकीमती जड़ी बूटी विलुप्त होने की कगार पर है. इसे संकटग्रस्त पौधों में भी शामिल किया गया है. लेकिन इस औषधि के फायदे इतने हैं कि आप गिनते-गिनते हैरान हो जाएंगे.