Business

हुंडई मोटर इंडिया का IPO टोटल 2.37 गुना सब्सक्राइब:क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स ने सबसे ज्यादा बोली लगाई, 22 अक्टूबर को लिस्ट होंगे शेयर

Share News

कोरियाई कार मैन्युफैक्चरर हुंडई मोटर इंडिया का IPO आखिरी दिन टोटल 2.37 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 0.50 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) में 6.97 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 1.11 गुना सब्सक्राइब हुआ। 22 अक्टूबर को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे। यह इनिशियल पब्लिक ऑफर 15 अक्टूबर को ओपन हुआ था। ₹27,870.16 करोड़ का है हुंडई मोटर इंडिया का इश्यू हुंडई मोटर इंडिया का ये इश्यू टोटल ₹27,870.16 करोड़ का है। इसके लिए कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए पूरे ₹27,870.16 करोड़ के 142,194,700 शेयर बेच रहे हैं। हुंडई एक भी नए शेयर इश्यू नहीं कर रही है। यह देश का सबसे बड़ा IPO है। इससे पहले सबसे बड़े IPO का रिकार्ड LIC के नाम था, जो ₹20,557 करोड़ का इश्यू लाई थी। मैक्सिमम 98 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते थे रिटेल निवेशक हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹1865-₹1960 तय किया था। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 7 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते थे। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹1960 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते, तो इसके लिए ₹13,720 इन्वेस्ट करने होते। वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 98 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते थे। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹192,080 इन्वेस्ट करने होते। चौथी बड़ी लिस्टेड ऑटो कंपनी होगी हुंडई मोटर इंडिया हुंडई मोटर इंडिया शेयर मार्केट में लिस्ट होने वाली चौथी सबसे बड़ी कंपनी होगी। ये मारुति-सुजुकी, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा के बाद चौथी बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी होगी। हुंडई मोटर इंडिया मारुति के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी है। भारत में किसी ऑटोमेकर कंपनी का 20 साल में पहला IPO यह IPO भारत में किसी ऑटोमेकर कंपनी का 20 सालों में पहला इनिशियल पब्लिक ऑफर है। इससे पहले मारुति सुजुकी का 2003 में IPO आया था। मारुति सुजुकी इंडिया के बाद हुंडई देश की दूसरी सबसे बड़ी कारमेकर कंपनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *