Monday, April 7, 2025
Latest:
Technology

हुंडई एक्सटर EX CNG डुअल सिलेंडर टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च:एक किलो CNG में 27.1 किलोमीटर चलेगी SUV, कीमत ₹7.50 लाख से शुरू

Share News

हुंडई मोटर इंडिया ने आज (7 अप्रैल) माइक्रो SUV एक्सटर के बेस वैरिएंट EX का CNG वर्जन डुअल-सिलेंडर टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि कार एक किलो CNG में 27.1 किलोमीटर चलती है। इसका सीधा मुकाबला टाटा पंच से है। एक्स्टर अब हुंडई की सबसे सस्ती CNG SUV बन गई है। डुअल सीएनजी सिलेंडर के साथ EX वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 7,50,700 रखी गई है, जो सिंगल CNG सिलेंडर के साथ आने वाले S एग्जीक्यूटिव वैरिएंट से 1,05 लाख रुपए कम है। अब इसमें कुल 5 डुअल-सिलेंडर SNG वैरिएंट- EX, S, S+, SX और SX नाइट मिलते हैं। डुअल-सिलेंडर टेक्नोलॉजी का फायदा डुअल CNG-सिलेंडर सेटअप में कार के बूट में 30-30 लीटर के दो CNG सिलेंडर दिए गए हैं। इस सेटअप को टाटा ने पहली बार अपनी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज में पेश किया था। अब कंपनी की सभी CNG कारों में यही सेटअप मिलता है। इसका सबसे बड़ा फायदा ये ये है कि इससे कार में ज्यादा बूट स्पेस मिलता है, जबकि सिंगल सिलेंडर में बूट स्पेस न के बराबर मिलता है। अपडेटेड एक्सटर CNG में इंटीग्रेटेड इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट (ECU) भी दिया गया है। इससे कार को पेट्रोल से CNG मोड में आसानी से स्विच किया जा सकता है। यह फंक्शन टाटा की सभी CNG कारों में भी मिलता है। कंपनी एक्सटर डुअल CNG-सिलेंडर टेक्नोलॉजी के साथ 3 साल और अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी दे रही है। भारत में इस कार का मुकाबला टाटा पंच के अलावा सिट्रोएन C3, रेनो काइगर, निसान मैगनाइट, मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स और इग्निस से होगा। E20 फ्यूल रेडी पेट्रोल इंजन के साथ CNG सेटअप हुंडई एक्सटर को पावर देने के लिए दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं। इसमें पहला 1.2 लीटर का 4 सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड कप्पा पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 83hp की पावर और 113.8nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये इंजन हुंडई की ग्रैंड i10 नियोस, i20 और ऑरा में आता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन (5MT) और स्मार्ट AMT (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। दूसरा 1.2 लीटर का बाय-फ्यूल कप्पा पेट्रोल CNG इंजन है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ट्यून किया गया है। ये इंजन CNG मोड में 69hp की पावर और 95.2 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन E20 फ्यूल पर भी चल सकते हैं। हुंडई एक्सटर CNG : परफॉर्मेंस ​​​​​​40+ एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स हुंडई ने सेफ्टी में बेंचमार्क सेट करने के लिए एक्सटर में 40 से ज्यादा एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स दिए हैं, इनमें से 26 फीचर्स स्टैंडर्ड हैं। TPMS (हाईलाइन) और बर्गलर अलार्म जैसे कई सेगमेंट फर्स्ट सेफ्टी फीचर शामिल हैं। इसके अलावा कार में हेडलैंप एस्कॉर्ट फंक्शन, ऑटो हेडलैंप, चाइल्ड ISOFIX सीट, रियर डिफॉगर और रियर पार्किंग कैमरा शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *