हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट का एक्सटीरियर डिजाइन रिवील:SUV में लेवल-2 ADAS सहित 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर मिलेंगे, एक्सपेक्टेड प्राइस ₹17 लाख
हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी पॉपुलर मिड साइज SUV अल्काजार के 2024 मॉडल को रिवील कर दिया है। कंपनी ने कार की बुकिंग भी शुरू कर दी है। आप इसे 25,000 रुपए टोकन मनी देकर बुक कर सकते हैं। हुंडई कार को 9 सितंबर को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसे चार वैरिएंट -एग्जीक्यूटिव, प्रेस्टीज, प्लेटिनम और सिग्नेचर में पेश किया जाएगा। SUV में लेवल-2 ADAS सहित 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर मिलेंगे। कार की शुरुआती कीमत 17 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। भारतीय बाजार में हुंडई अल्काजार का मुकाबला महिंद्रा XUV700 थ्री रो वैरिएंट, टाटा सफारी और MG हेक्टर प्लस से रहेगा। एक्सटीरियर : नई स्प्लिट LED हेडलाइट्स और कनेक्टेड LED DRL’s
हुंडई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कार इमेजेस शेयर की हैं। नई अल्काजार की सबसे बड़ी खासियत इसका नया डिजाइन है, जो क्रेटा से इन्सपायर्ड है। SUV के फ्रंट में अब H-आकार के LED DRLs के साथ एक बोल्ड फ्रंट ग्रिल दी गई है, जो क्वाड-बीम LED हेडलाइट्स के साथ है। कार रियर में भी बड़ा बदलाव किया है, जिसमें नए कनेक्टेड LED टेल लैंप, न्यू डिजाइन टेलगेट और स्किड प्लेट के साथ एक अपडेटेड बम्पर शामिल है। साइड में नए डायमंड-कट अलॉय व्हील्स के साथ ब्लैक-पेंटेड व्हील आर्च और ऊपर रूफ रेल्स नजर आ रही हैं। इंटीरियर : 10.25 इंच के डुअल डिस्प्ले मिलेंगे
केबिन की बात करें तो नई अल्कजार में नई क्रेटा वाला इंटीरियर दिया जाएगा, लेकिन इसमें अलग थीम नजर आएगी। अल्काजार फेसलिफ्ट में इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए डुअल 10.25-इंच स्क्रीन की सुविधा दी जा सकती है। इसके अलावा वॉयस कंट्रोल के साथ पैनोरमिक सनरूफ, फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें और डुअल-कैमरा डैश कैम सेटअप जैसे कई प्रीमियम फीचर्स मिलेंगे। SUV में 70 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स भी हैं, जिसमें AQI डिस्प्ले वाला एयर प्यूरीफायर, 8-स्पीकर बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम और सभी पंक्तियों के लिए वायरलेस चार्जिंग पोर्ट शामिल हैं। टॉप वेरिएंट में डुअल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल भी शामिल हो सकता है। अल्कजार पहले की तरह 6 और 7 सीटर ऑप्शन के साथ आएगी। परफॉर्मेंस : दो इंजन ऑप्शन मिलेंगे
नई अल्काजार को हुंडई क्रेटा वाले इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। इसमें 1.5-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 160hp की पावर और 253nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। वहीं, 1.5-लीटर का डीजल इंजन भी मिलेगा, जो 116hp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रासमिशन के लिए इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। सेफ्टी : लेवल-2 ADAS सहित 70 से ज्यादा फीचर्स मिलेंगे
हुंडई सुरक्षा के लिए अल्काजार के कुछ वैरिएंट में लेवल 2 ADAS पेश करेगी, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM), सराउंड-व्यू मॉनिटर, फ्रंट कैमरा के जरिए क्रेटा में फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक सहित 19 सेफ्टी टेक्नीक शामिल होंगी।
कुल मिलाकर कार में कुल 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा, कार में 6 एयरबैग, सभी पैसेंजर के लिए रिमाइंडर के साथ 3-पॉइंट सीटबेल्ट, ABS के साथ EBD और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट जैसे सेफ्टी फीचर्स भी स्टैंडर्ड मिलेंगे।