हीरो विडा की नई रेंज वी2 लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹96,000:अपडेटेड इलेक्ट्रिक स्कूटर में फुल चार्ज पर 165km तक की रेंज, ओला S1 रेंज से मुकाबला
हीरो मोटोकॉर्प की सब्सडियरी कंपनी विडा ने आज (4 दिसंबर) भारत में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर विडा वी1 का अपडेटेड वर्जन विडा वी2 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर की नई रेंज को तीन वैरिएंट- V2 लाइट, V2 प्लस और V2 प्रो में पेश किया है। V2 लाइट नया वैरिएंट है। विडा वी2 रेंज की शुरुआती कीमत 96,000 रुपए रखी गई है, जो टॉप वैरिएंट वी2 प्रो में 1.35 लाख रुपए तक जाती है। कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ 5 साल या 50,000 किलोमीटर की वाहन वारंटी दे रही है, जबकि बैटरी पैक पर 3 साल या 30,000km की वारंटी है। कंपनी का दावा है कि V2 प्रो वैरिएंट में एक बार फुल चार्ज करने पर 94km की रेंज मिलेगी। नई हीरो विडा वी2 इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में एथर रिज्टा, एथर 450X, ओला S1 रेंज, बजाज चेतक और TVS आईक्यूब जैसी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को टक्कर देगी।