Thursday, April 17, 2025
Latest:
Business

हीरो मोटोकॉर्प में 6 सीनियर एग्जिक्युटिव्स के इस्तीफे:सख्त रुख के चलते छोड़ी कंपनी; चेयरमैन ने कहा था- मैं आप सब पर नजर रख रहा हूं

Share News

भारतीय टू-व्हीलर मेकर हीरो मोटोकॉर्प में बड़े स्तर पर सीनियर एग्जिक्युटिव्स कंपनी छोड़ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी तक 6 से ज्यादा सीनियर ऑफिसर्स इस्तीफा दे चुके हैं। हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल ने पिछले महीने ग्लोबल टाउनहॉल में करीब 5,000 कर्मचारियों को स्पीच दी थी और कहा था, ‘मैं आप सब पर नजर रख रहा हूं’। कंपनी के कर्मचारियों ने बताया कि इस बयान को कई लोगों ने अंडरपरफॉर्मेंस पर सख्त रुख माना है। इसके चलते कंपनी के सीनियर लेवल पर बैठे लोगों ने इस्तीफा दिया है। इन टॉप एग्जिक्युटिव्स ने छोड़ी कंपनी पहले भी हो चुके हैं इस्तीफे
इससे पहले फरवरी में हीरो मोटोकॉर्प के सीईओ निरंजन गुप्ता और चीफ बिजनेस ऑफिसर रंजीवजीत सिंह ने भी कंपनी को अलविदा कह दिया था। हाल ही में इस्तीफा देने वाले कई अधिकारी गुप्ता और सिंह के द्वारा हीरो में लाए गए थे। हीरो मोटोकॉर्प ने इस्तीफों पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। बाजार में पकड़ कमजोर होने पर सख्ती
हीरो मोटोकॉर्प को बीते 10 साल में सबसे खराब समय से गुजरना पड़ रहा है। बीते महीने हीरो को पीछे छोड़ते हुए होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया देश की नंबर एक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी बानी थी। वहीं हीरो, TVS मोटर से भी पिछड़कर तीसरे नंबर पर आ गई थी। जनवरी में कंपनी की कुल डीलर डिस्पैच में 17% की गिरावट दर्ज की गई। हीरो मोटोकॉर्प के शेयर में मामूली गिरावट
हीरो मोटो कॉर्प का शेयर आज (बुधवार, 19 मार्च) को 0.81% की गिरावट के बाद 3,535.60 रुपए पर कारोबार कर रहा है। कंपनी का शेयर पिछले 5 दिन में 1.41% और एक महीने में 8.86% गिरा है। वहीं 6 महीने में -41.13% और एक साल में -22.15% का नेगेटिव रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट-कैप 70.72 हजार करोड़ रुपए है। 1984 बनी थी हीरो होंडा मोटर्स लिमिटेड
हीरो ने 1984 में होंडा से हाथ मिलाया और नई कंपनी हीरो होंडा मोटर्स लिमिटेड की स्थापना की थी। करीब 27 सालों तक एक साथ काम करने के बाद 2011 में दोनों कंपनी अलग हो गईं। हीरो ने HERO MOTOCORP नाम से एक नई शुरुआत की और होंडा ब्रांड नेम और लोगो को छोड़ दिया। अभी पंवन मुंजाल कंपनी के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन और होल टाइम डायरेक्टर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *