Thursday, April 17, 2025
Latest:
Technology

हीरो-मोटोकॉर्प का अपडेटेड डेस्टिनी-125 स्कूटर 7 सितंबर को लॉन्च होगा:₹91,500 हो सकती है कीमत, होंडा एक्टिवा 125 और TVS जुपिटर 125 से होगा मुकाबला

Share News

टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर हीरो मोटोकॉर्प का अपडेटेड डेस्टिनी 125 स्कूटर 7 सितंबर को लॉन्च किया जा सकता है। स्कूटर को शानदार लुक देने के लिए कंपनी ने फ्रंट एप्रन में काफी बदलाव किया है। 2024 हीरो डेस्टिनी 125 में मौजूदा मॉडल की तुलना में ज्यादा बॉक्सी डिजाइन के साथ स्मूथ टेल सेक्शन मिलेगा। अपडेटेड स्कूटर में ट्रायंगुलर हेडलाइट, एप्रन पर लगे इंटीकेटर्स और शार्प डिजाइन लाइंस के साथ एक पूरी तरह से नए डिजाइन वाला फ्रंट एप्रन होगा। स्कूटर में नए डिजाइन का एग्जॉस्ट मिलेगा
इसके अलावा स्कूटर में एक नया एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप, क्यूबी होल, चंकी ग्रैब रेल और एक पिलियन बैकरेस्ट के साथ ऑल-LED लाइटिंग और नए डिजाइन का एग्जॉस्ट मिलने की उम्मीद है। स्कूटर में मौजूदा मॉडल के समान 124.6cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है, जो 9.12PS की पावर और 10.4Nm टॉर्क जनरेट करता है। सस्पेंशन के लिए आगे टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक यूनिट मिलेगी, जबकि ब्रेकिंग के लिए आगे डिस्क और पीछे ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलेगी। मौजूदा मॉडल से 5,000 रुपए ज्यादा होगी कीमत
2024 डेस्टिनी की कीमत मौजूदा मॉडल की 86,538 रुपए (एक्स-शोरूम) से लगभग 5,000 रुपए ज्यादा होने की उम्मीद है। यानी नए स्कूटर की कीमत 91,500 रुपए के आस-पास हो सकती है। नए डेस्टिनी 125 स्कूटर का मुकाबला होंडा एक्टिवा 125, सुजुकी एक्सेस 125, TVS जुपिटर 125 से होगा। 1984 बनी थी हीरो होंडा मोटर्स लिमिटेड
हीरो ने 1984 में होंडा से हाथ मिलाया और नई कंपनी हीरो होंडा मोटर्स लिमिटेड की स्थापना की थी। करीब 27 सालों तक एक साथ काम करने के बाद 2011 में दोनों कंपनी अलग हो गईं। हीरो ने HERO MOTOCORP नाम से एक नई शुरुआत की और होंडा ब्रांड नेम और लोगो को छोड़ दिया। अभी पंवन मुंजाल कंपनी के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन और होल टाइम डायरेक्टर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *